ऑडिट दिवस समारोह के हिस्‍से के तौर पर भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के अंतर्गत आनेवाले केरल के भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग कार्यालयों को प्रतिष्ठित ‘QRIOUS 2024’ –ऑल-केरला इंटर-कॉलेजिएट क्विज़ प्रतियोगिताआयोजित करने का सम्‍मान प्राप्‍त हुआ है । यह प्रतियोगिता 14 नवंबर 2024 को सुबह 10.00 बजे राजगिरी बिजिनेस स्‍कूल, काक्‍कनाडु, कोच्‍ची में आयोजित होगी ।  

इच्‍छुक कॉलेज के छात्र इस प्रश्‍नोत्‍तरि प्रतियोगिता में दो सदस्‍यों से युक्‍त एक टीम के तौर पर भाग ले सकते हैं ।  इसमें भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्‍क देय नहीं है  और विजेताओं को प्रमाण-पत्रों व ट्रॉफियों के साथ-साथ कुल रु. 50,000/- की पुरस्‍कार राशि‍ प्राप्‍त होगी ।

इस प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता में एक लिखित प्रारंभि‍क राउण्‍ड होगा और इसके बाद बस्‍सर पर दो छोटे सेमिफाइनल्‍स और एक ग्रांड फिनाले आयोजित होंगे ।  सेमिफाइनल्‍स में भाग लेने के लिए प्रारंभि‍क राउण्‍ड से आठ टीमों को अर्हता प्राप्‍त होगी । प्रत्‍येक सेमिफाइनल से दो-दो विजेता ग्रांड फिनाले में आगे बढेंगे जिसमें विभि‍न्‍न आकर्षक और मनोरंजन से भरपूर राउंड्स होंगे जो QRIOUS प्रश्‍नोत्‍तरी  प्रतियोगिता के सर्वप्रथम चैंपियन को तय करेंगे ।           

QRIOUS 2024’ –  का निरूपण व प्रस्‍तुतीकरण क्यू फैक्ट्री नोलेडज सर्विसेज़ द्वारा किया जाएगा जो पच्‍चीस वर्षों की विशेषज्ञता से युक्‍त केरल का प्रथम पेशेवर क्वि‍ज्‍जिंग संस्‍थान जिनको 2000 से अधि‍क सफल प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता आयोजनों का श्रेय भी जाता है ।   "इन्फोटेन्मेंट ," यानिकि ज्ञान व मनोरंजन की अपनी विशि‍ष्‍ट परंपरा के लिए प्रसि‍द्ध है जहां भागीदार अपने अनुभवों का आनंद लेते हुए अपने दिमाग भी लगाते हैं । यह अनोखा  फार्मेट  पार्श्‍व‍िक चिंतन,  विवेक-बुद्धि, निर्णय-क्षमता, जोखि‍म- प्रबंधन तथा टीमवर्क जैसे कौशलों को प्रोत्‍साहित करता है । यह प्रश्‍नोत्‍तरी  प्रतियोगिता श्री स्‍नेहज श्रीनिवास द्वारा चलायी जाएगी जिन्‍हें व्‍यापक रूप से "Quiz Man of Kerala"   माना जाता है । उनके गहन ज्ञान और असाधारण प्रस्‍तुति‍ कौशल निश्‍चय ही भागीदारों के बीच प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिताओं के प्रति स्‍थायी लगाव जगाने में प्रेरित करेंगे ।   

संविधान के तहत संस्‍थापित भारत की सर्वोच्‍च लेखापरीक्षा संस्‍था है नियंत्रक-महालेखापरीक्षक । यह भारत की सबसे पुरानी संस्‍थाओं में से एक है जिसकी स्‍थापना वर्ष 1858 में  हुई थी   । 16 नवंबर 1860 को प्रथम महालेखापरीक्षक के कार्यभार ग्रहण करने की स्‍मृति में नवंबर 16 को हर वर्ष ऑडिट  दिवस मनाया जाता है । पारदर्श‍िता, विश्‍वसनीयता और सुशासन सुनिश्‍चि‍त करने में नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की महत्‍वपूर्ण भूमिका के अनुस्‍मारक के तौर पर और लोक लेखापरीक्षा एवं लेखाओं में उत्‍कृष्‍टता के लिए अपनी निरंतर खोज की पुष्‍टि‍ करने के लिए  यह दिवस मनाया जाता है  ।

 अपने कॉलेज से टीमों को भेज‍कर ऑडिट दिवस समारोह 2024 के हिस्‍से के तौर पर इस समृद्ध प्रश्‍नोत्‍तरि अनुभव के लिए हम से जुडे । अपने कलैंडर में 14 नवंर 2024 का दिन चिह्न‍ित करें और इस सार्थक अवसर का हिस्‍सा बनें !

पंजीकरण तथा ब्‍योरों के लिए +91 70125 69672/cagkeralaquiz[at]gmail[dot]com  से  संपर्क करें ।  

पंजीकरण हेतु लिंक: https://forms.gle/gqWPV4HVRvUfkDfT7

Back to Top