(31/07/2024 के अनुसार स्‍थिति)

क्रम सं.  लेखापरीक्षा रिपोर्ट का वर्ष पैराओं की कुल संख्‍या विधान मण्‍डल में लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख लोसेस द्वारा विचार किए पैराओं की कुल संख्‍या लंबित लेप पैराओं की कुल संख्‍या उन पैराओं की संख्‍या जिनके लिए उपचारी उपाय प्राप्‍त हुए थे लेकिन लो ले स द्वारा विचार नहीं किए गए उपचारी उपाय किए गए लेकिन प्राप्‍त नहीं हुए
1 2012-13 स्‍टांड एलोन (PA to KVATIS) 3 17.07.2014 2 1 0 1
2 2013-14 30 11.03.2015 30 0 0 0
3 2014-15 31 24.02.2016 31 0 0 0
4 2015-16 29 06.03.2017 11 18 9 9
5 2016-17 28 12.06.2018 11 17 13 4
6 2017-18 18 12.02.2020 5 13 8 5
7 2018-19 12 10.06.2021 0 12 4 8
8 2019-21 19 09.02.2023 0 19 0 19
9 2021-22 SA (PA on DBT) 2 14.09.2023 0 2 0 2
10 2021-22 33 14.09.2023 0 33 0 33
  कुल 205   90 115 34 81

की गयी कार्रवाई पर व्‍याख्‍यात्‍मक टिप्‍पणी प्रस्‍तुत न करने के लिए मुख्‍य रूप से कर, उत्‍पाद शुल्‍क,  परिवहन तथा आर एवं डीएम विभाग जिम्‍मेदार थे । 2004-06 से 2023-26 की अवधि के लिए गठित लो.ले.स के 156  सिफारिशों पर कार्रवाई टिप्‍पणि‍यां विभिन्‍न विभागों से प्राप्‍त की जानी है ।

31 मार्च 2015 तक की अवधि‍ के लिए, केरल सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से संबंधि‍त भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्टों पर चर्चा सा.क्षे.उ.स. द्वारा की गयी थी । 31 मार्च 2019 तक की चार अनुवर्ती रिपोर्ट जिनमें 45 पैराएं (निष्‍पादन लेखापरीक्षा सहित) सम्‍मि‍लित है, विधान मण्‍डल के समक्ष 05 मई 2017 तथा 10 जून 2021 के बीच प्रस्‍तुत की गयी थी । संबंधि‍त प्रशासनिक विभागों से 45 पैराओं में से 08 से संबंधि‍त उपचारी कार्रवाई विवरणों की प्रतीक्षा की जाती है (30/09/2024 तक की स्‍थि‍ति के अनुसार) ।

मार्च 2021 को समाप्‍त वर्ष हेतु अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट(वर्ष 2022 की रिपोर्ट सं.2)  विधान मंडल के समक्ष 28 जून  2022 को प्रस्‍तुत की गई थी । रिपोर्ट में, अन्य बातों के साथ-साथ, कृषि विभाग (पैरा 2.2) के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों से संबंधित एक पैराग्राफ शामिल है, जिसके लिए विभाग द्वारा किए गए उपचारात्मक उपायों के विवरण की प्रतीक्षा है।

समग्र अनुपालन लेखापरीक्षा 2019-21 की अवधि के लिए रिपोर्ट (रिपोर्ट क्रमांक: 8 वर्ष 2022) 14 को विधानमंडल में प्रस्तुत किया गया सितंबर 2023. रिपोर्ट संबंधित पांच पैराग्राफ शामिल हैं पीएसयू के लिए जिसके लिए उपचारात्मक किए गए उपाय विवरण हैं विभाग से प्रतीक्षा की जा रही है।

मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2023 की रिपोर्ट संख्या: 3) 15 फरवरी 2023 को विधानमंडल में प्रस्तुत की गई थी। रिपोर्ट में पीएसयू से संबंधित तीन पैराग्राफ शामिल हैं जिन पर CoPU द्वारा चर्चा की जानी है और किए गए उपचारात्मक 1 उपाय (3.2) विवरण हैं विभाग से प्रतीक्षा की जा रही है।

सा.क्षे.उ.स की 144 सिफारिशों पर की गई कार्रवाई के विवरण भी 30/10/2024 तक प्रतीक्षित हैं।

Back to Top