प्रधान महालेखाकार, (लेखापरीक्षा II), केरला के कार्यालय के तहत लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह –II  पांच समूहों का कार्य संभालता है यानि कि ऊर्जा एवं बिजली, उद्योग एवं व्‍यापार, परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी व संचार तथा संस्‍कृत‍ि एवं पर्यटन । राज्‍य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सा.क्षे.उ) यानि कि केरला सरकार के तहत निम्‍न विस्‍तृत सरकारी कंपनियों व सांविधि‍क निगमों, सरकारी विभागों,  सरकारी निदेशालय और उसके क्षेत्रीय कार्यलय, विभागीय वाणि‍ज्‍यि‍क उपक्रम, स्‍वायत्‍त निकायों तथा विद्युत नियामक आयोग की अनुपालन/ वित्‍तीय लेखापरीक्षा समूह द्वारा न‍िम्‍नानुसार की जाती है:

  • 81 सरकारी कंपनियां
  • 2 सांविधि‍क निगम (के एस आर टी सी, के आई एन एफ आर ए)
  • 7 सचिवालय विभाग
  • सरकारी निदेशालय
  • मोटोर वाहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय
  • खनन तथा भूविज्ञान के क्षेत्रीय कार्यालय
  • कारखाने तथा बॉयलर के क्षेत्रीय कार्यालय
  • मुख्‍य इलक्‍ट्रि‍कल निरीक्षणालय
  • 1 विभागीय उपक्रम यानि कि ‘राज्‍य जल परिवहन विभाग’
  • 107 स्‍वायत्‍त निकाय     तथा
  • केरला स्‍टेट इलक्‍ट्रि‍सिटी नियामक आयोग (के एस ई आर सी)

प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), केरला के एस आर टी सी, किन्‍फ्रा तथा के एस ई आर सी का एकमात्र लेखापरीक्षक है । इसके अलावा, ए एम जी-II समूह को एक स्‍वायत्‍त निकाय यानि कि केरला खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की वित्‍तीय लेखापरीक्षा भी सुपुर्द की गयी है और जब भी उनके लेखे प्राप्‍त हो लेखापरीक्षा की जाती है ।

 

Back to Top