लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -II
अनुभाग | कार्य का स्वरूप |
---|---|
वाणि.लेप. I | वार्षिक लेखापरीक्षा योजना तैयार करना, समन्वय अनुभाग को एम आई एस प्रस्तुत करना, तकनीकी परिपत्र जारी करना, मुख्यालय से प्राप्त एक्सपोशर मसौदों तथा अन्य सामग्रियों की जांच, ए एम जी-II समूह, उसके क्षेत्रीय लेखापरीक्षा दलों का प्रबंधन तथा क्षेत्रीय दलों आदि के साथ संचार व्यवस्था आदि । विभिन्न अनुभागों/सरकारी विभागों को आवधिक विवरणियों का प्रस्तुतीकरण, समूह के लिए आवधिक अंतरकार्यालयीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन आदि । |
वाणि.लेप. II | तीन समूहों यानि कि ‘संस्कृति एवं पर्यटन’, ‘सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार’ तथा ‘परिवहन’ के तहत सरकारी विभागों, निदेशालयों, सरकारी कंपनियों तथा स्वायत्त निकायों जैसे संस्थाओं से संबंधित लेखाओं पर निरीक्षण रिपोर्टों एवं टिप्पणियों के जांच, संसाधन, निर्गम एवं अनुवर्तन । |
वाणि.लेप. III | ‘उद्योग एवं व्यापार’ समूह के तहत सरकारी निदेशालयों, सरकारी कंपनियों तथा स्वायत्त निकायों जैसे संस्थाओं से संबंधित लेखाओं पर निरीक्षण रिपोर्टों एवं टिप्पणियों के जांच, संसाधन, निर्गम एवं अनुवर्तन । |
वाणि.लेप. IV | ‘उद्योग एवं व्यापार’ समूह के तहत सरकारी विभागों, निदेशालयों, सरकारी कंपनियों तथा स्वायत्त निकायों जैसे संस्थाओं से संबंधित लेखाओं पर निरीक्षण रिपोर्टों एवं टिप्पणियों के जांच, संसाधन, निर्गम एवं अनुवर्तन । |
रिपोर्ट (लेप.प्र.स.- II) | मसौदा पैराओं तथा समीक्षाओं की जांच तथा राज्य विधान सभा के समक्ष प्रस्तुत करने तक सा.क्षे.उपक्रम तथा अन्य समूह लेखापरीक्षा रिपोर्टों का अंतिम रूप निर्धारण । |
डी पी / सी ओ पी यू | संभाव्य मसौदा पैराओं का संसाधन तथा सरकारी कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किए गए की गयी कार्रवाई रिपोर्टों के विवरण की जांच और लेखापरीक्षा रिपोर्ट पैराओं तथा की गयी कार्रवाई रिपोर्टों पर चर्चा में सी ओ पी यू की मदद करना । |
नि.लेप.का/ ई सी ए | ‘ऊर्जा एवं बिजली’ समूह के तहत बिजली विभाग, के एस ई बी लि. और उसके एकक, मुख्य विद्युत निरीक्षणालय, सा.क्षे.उ., स्वायत्त निकायों तथा केरला स्टेट इलक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी बोर्ड से संबंधित लेखाओं पर निरीक्षण रिपोर्टों / टिप्पणियों की जांच, संसाधन, निर्गम एवं अनुवर्तन । |
नि.लेप.का/ टी ए | ‘परिवहन’ समूह के तहत के एस आर टी सी एकक, परिवहन विभाग, मोटोर वाहन विभाग तथा उसके एकक के निरीक्षण रिपोर्टों की जांच, संसाधन, निर्गम एवं अनुवर्तन और केरला स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपरेशन के लेखाओं पर पृथक लेखापरीक्षा रिपोर्ट का निर्गम । |