सुश्री प्रीति अब्राहम, भा.ले.प. एवं ले.से.
महालेखाकार (लेखापरीक्षा II), केरल

सुश्री प्रीति अब्रहाम 11 नवंबर 2024 को महालेखाकार (लेखापरीक्षा II), केरल के पद पर कार्यभार ग्रहण किया ।  महालेखाकार (लेखापरीक्षा II), केरल को प्राथमिक तौर पर विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों तथा स्‍वायत्‍त निकायों की लेखापरीक्षा और लेखापरीक्षा आश्‍वासन प्रदान करने का दायित्‍व सौंपा गया है ।            

वे भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.लेप.और ले.से.)  के 2003 बैच से हैं । उनको आर्थ‍िक विज्ञान में स्‍नातकोत्‍तर उपाधि‍ प्राप्‍त है । इस कार्यालय में महालेखाकार के पद पर प्रभार ग्रहण करने से पहले वे प्रधान निदेशक, लेखापरीक्षा, रक्षा सेवाएं, पुणे तथा प्रधान निदेशक, लेखापरीक्षा (केंद्रीय) अहमदाबाद के तौर पर सेवा की है ।

उनको विभि‍न्‍न विदेशी कर्तव्‍य जैसे  न्‍यूयोर्क में  संयुक्त राष्‍ट्र शांति स्‍थापना अभि‍यान -  वैश्‍व‍िक क्षेत्र समर्थन रणनीति  (यूएनपीकेओ-जीएफएसएस) की यू एन लेखापरीक्षा तथा न्‍यूयोर्क व एन्‍तेबे में वैश्‍व‍िक क्षेत्र समर्थन रणनीति, वित्‍तीय लेखापरीक्षा, सौंपा गया था ।    

Back to Top