सुश्री अतूर्वा सिन्हा, भा.ले.प. एवं ले.से.
महालेखाकार (लेखापरीक्षा II), केरल
सुश्री अतूर्वा सिन्हा, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (2002 बैच) अधिकारी हैं । उन्होंने लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है । वे प्रमाणित आंतरिक लेखापरीक्षक (सीआईए) और प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखापरीक्षक (सीआईएसए) भी हैं । इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने सिविल लेखापरीक्षा, प्रत्यक्ष कर लेखापरीक्षा, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा एवं रेलवे की लेखापरीक्षा के क्षेत्र में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्य किया है । वे सीएजी के अंतरराष्ट्रीय लेखापरीक्षा पोर्टफोलियो का प्रबंधन करने वाली अंतरराष्ट्रीय संबंध स्कंध से भी जुड़ी रही हैं । उन्होंने 16 अक्टूबर 2023 को महालेखाकार (ले व ह), केरल के रूप में कार्य-भार ग्रहण किया ।