डॉ. डी अनीश , भा.लेप.एवं ले.से.
व. उप महालेखाकार (प्रशासन एवं लेप.प्र.स.-I)

व. उप महालेखाकार (लेप.प्र.स.-III)

डॉ डी अनीश, भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईए एंड एएस) के 2011 बैच के हैं । वे पशु-चिकित्सा-विज्ञान एवं पशुपालन विषय में स्‍नातक और पॉल्‍ट्री विज्ञान में डॉक्‍टरेट की उपाधि‍ प्राप्‍त की है  ।  उन्‍होंने दि. 23.08.2024  को प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), केरल, तिरुवनंतपुरम के कार्यालय में वरिष्‍ठ उप महालेखाकार (प्रशासन एवं लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -  I)   के पद पर कार्यभार ग्रहण किया । इस तैनाती से पहले उन्‍होंने मेघालय, केरल, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के महालेखाकार कार्यालयों में लेखापरीक्षा एवं प्रशासन के प्रभारी उप महालेखाकार तथा वरिष्‍ठ उप महालेखाकार के पद पर कार्य किया है । डॉ डी अनीश को युनाइटेड किंगडम और चीन  के विभि‍न्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यभारों के साथ-साथ यूएसए, केन्‍या, चाड गणराज्‍य में संयुक्‍त राष्‍ट्र लेखापरीक्षा कार्यों के लिए नियुक्‍त‍ किया गया है । 

 

 

सुश्री शीबा पी.एच. , भा.लेप.एवं ले.से.
उप महालेखाकार (लेप.प्र.स.-II)

सुश्री शीबा पी.एच. फरवरी 2023 में भा.लेप.एवं ले.से. में शामिल किया गया है और भा.लेप.एवं ले.से. के 2021 बैच से संबंधित है। उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और तमिलनाडु डॉ. अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की है और भारतीय लागत लेखाकार संस्थान से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने 01.05.2023 को प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-द्वितीय), केरल, तिरुवनंतपुरम के कार्यालय में डीएजी (एएमजी-द्वितीय) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।

Back to Top