लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -I
अनुभाग |
कार्य का स्वरूप |
मुख्या.I
|
वार्षिक लेखापरीक्षा योजना तैयार करना और उसका क्रियान्वयन, समन्वय अनुभाग को एम आई एस प्रस्तुत करना, तकनीकी परिपत्र जारी करना, मुख्यालय से प्राप्त एक्सपोशर मसौदों तथा अन्य सामग्रियों पर फीडबैक देना, ए एम जी-I समूह तथा उसके क्षेत्रीय लेखापरीक्षा दलों का प्रबंधन, क्षेत्रीय दल सदस्यों की दौरा डायरियों का अनुरक्षण, विभिन्न अनुभागों/सरकारी विभागों को आवधिक विवरणियों का प्रस्तुतीकरण, समूह के लिए आवधिक अंतरकार्यालयीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन आदि । |
मुख्या.II |
एस जी एस टी विभाग से संबंधित निरीक्षण रिपोर्टों के संसाधन संबंधी कार्य । |
मुख्या.III
|
कृषि आय कर, राज्य उत्पाद शुल्क तथा लॉटरी विभागों से संबंधित निरीक्षण रिपोर्टों के संसाधन संबंधी कार्य । |
मुख्या.IV | वित्त विभाग तथा आयोजन एवं आर्थिक कार्य विभाग से संबंधित निरीक्षण रिपोर्टों के संसाधन संबंधी कार्य । उपरोक्त विभागों के अंतर्गत स्वायत्त निकायों व सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधित निरीक्षण रिपोर्टों के संसाधन संबंधी कार्य । उपरोक्त विभागों के अंतर्गत सा.क्षे.उपक्रमों के लेखाओं का प्रमाणीकरण कार्य भी इस अनुभाग को सुपुर्द किया गया था । |
मुख्या.V
|
स्टांप एवं पंजीकरण विभाग से संबंधित निरीक्षण रिपोर्टों के संसाधन संबंधी कार्य । |
राजस्व क्षेत्र रिपोर्ट | रिपोर्ट (रा.क्षे.) के कार्यों में, अनुभाग को रिपोर्ट की गयी अनियमिततओं के मामलों में से लेखापरीक्षा रिपोर्ट (राजस्व क्षेत्र) में समावेश हेतु उपयुक्त मामलों का अंतिम रूप निर्धारण और संसाधन और केरला सरकार की राजस्व प्राप्तियों पर भारत के नि.म.लेप. की रिपोर्ट का संकलन और उसके मुद्रण, वितरण और लो ले स में उसके अनुवर्तन की व्यवस्था सहित उससे जुडे सभी अन्य कार्य शामिल हैं । |
राज्य वित्त रिपोर्ट
|
वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य के वित्तीय निष्पादन को वस्तुनिष्ठ रूप से निर्धारित करने के लिए और राज्य सरकार व राज्य विधान सभा को वित्तीय आंकडों के लेखापरीक्षा विश्लेषण के आधार पर इन पुट प्रदान करने के लिए, हर वर्ष राज्य वित्त रिपोर्ट प्रकाशित की जा रही है ।
|
वित्तीय लेखापरीक्षा स्कंध (वि.लेप.स्कं.)
|
वित्तीय प्रमाणन लेखापरीक्षा टीम (फिनाट) भारत के नि.म.लेप. द्वारा जारी राज्य सरकार लेखाओं की लेखापरीक्षा के लिए वित्तीय प्रमाणन लेखापरीक्षण मार्गदर्शी सिद्धांतों के आधार पर वित्तीय प्रमाणन लेखापरीक्षा (एफ ए ए) आयोजित की जाती है । वित्तीय लेखाओं तथा विनियोग लेखाओं, मासिक सिविल लेखाओं तथा मासिक व्यय (मासिक विनियोग लेखे) पर रिपोर्ट की वित्तीय साक्ष्यांकन लेखापरीक्षा फिनाट के दायित्व हैं । वित्तीय लेखापरीक्षा एकक (वि.लेप.ए) एवं वित्तीय लेखापरीक्षा दल (वि.लेप.द.) केंद्रीय लेखापरीक्षा स्कंध निम्न कार्य संभालता है
|