लोक लेखा समिति द्वारा लेखापरीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा की स्‍थि‍ति

लो.ले.स द्वारा केरला सरकार के राजस्‍व क्षेत्र से संबंधि‍त लेखापरीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा,  31 मार्च 2013 को समाप्‍त वर्ष (10 जुलाई  2014 को सदन के समक्ष प्रस्‍तुत) से 31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष की लेखापरीक्षा रिपोर्ट (14 सितंबर 2023 को सदन के समक्ष प्रस्‍तुत) तक लेखापरीक्षा रिपोर्टों के अनुवर्तन तालिका में दर्शाए अनुसार बकाया है ।

कुल 117 लेखापरीक्षा पैराग्राफें, जिनमें निष्‍पादन एवं अनुपालन  लेखापरीक्षा पैराएं भी शामिल हैं  लोक लेखा समिति द्वारा चर्चा हेतु लंबित है ।

 

लोक लेखा समिति द्वारा लेखापरीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा की स्‍थि‍ति

2015-16 से 2018-19 तक के लिए लेखापरीक्षा रिपोर्टों में समाविष्‍ट 45 पैराग्राफों में से, सी ओ पी यू द्वारा 29 पैराग्राफों की चर्चा की गयी और 16  लेखापरीक्षा पैराओं पर चर्चा बकाया है ।

मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2022 की रिपोर्ट संख्या: 2) 28 जून 2022 को विधान सभा में प्रस्तुत की गई थी। सा.क्षे.उ.स. द्वारा इस रिपोर्ट में निर्गत कृषि विभाग के तहत लो.ले.स  से संबंधित एक पैराग्राफ (पैरा 2.2) पर चर्चा की जानी है ।

समग्र अनुपालन लेखापरीक्षा 2019-21 की अवधि के लिए रिपोर्ट (रिपोर्ट क्रमांक: 8 वर्ष 2022) 14 को विधानमंडल में प्रस्तुत किया गया सितंबर 2023. रिपोर्ट संबंधित पांच पैराग्राफ शामिल हैं पीएसयू को. यह रिपोर्ट होनी है CoPU द्वारा चर्चा की गई।

मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2023 की रिपोर्ट संख्या: 3) 15 फरवरी 2024 को विधानमंडल में प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में पीएसयू से संबंधित तीन पैराग्राफ शामिल हैं जिसमें से एक पैराग्राफ चर्चा के लिए लंबित है ।

Back to Top