लोक लेखा समि‍त‍ि द्वारा लेखापरीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा की स्थिति

लोक लेखा समि‍त‍ि द्वारा राजस्‍व क्षेत्र -केरल सरकार पर लेखापरीक्षा रिपोर्टों के लेखापरीक्षा पैराओं की चर्चा 31 मार्च 2013 को समाप्‍त वर्ष (17 जूलाई 2014 को सभा के समक्ष प्रस्‍तुत) से 31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए लेखापरीक्षा रिपोर्ट (14 स‍ितंबर 2023 को सभा के समक्ष प्रस्‍तुत ) तक, जैसे कि ऊपर की तालिका में दर्शाया गया है, देय है ।  कुल मिलाकर लोक लेखा समि‍त‍ि द्वारा चर्चा के लिए  57 लेखापरीक्षा पैराग्राफ लंबित हैं, जिसमें निष्‍पादन तथा अनुपालन लेखापरीक्षा पैराएं भी शामिल हैं ।

लोक लेखा समि‍त‍ि द्वारा आर्थ‍िक क्षेत्र -केरल सरकार पर लेखापरीक्षा रिपोर्टों के लेखापरीक्षा पैराओं की चर्चा वर्ष 2019-21 की अवधि के लिए संयुक्‍त अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (14 स‍ितंबर 2023 को सभा के समक्ष प्रस्‍तुत) और 31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (11  जूलाई 2024 को सभा के समक्ष प्रस्‍तुत ) के कुल 16 पैराओं के लिए लंबित है ।

निम्‍न पर लेखापरीक्षा रिपोर्ट

रिपोर्ट का नाम

लोलेस द्वारा चर्चा के लिए लंबित पैराग्राफों की संख्‍या 

आर्थ‍िक क्षेत्र

वर्ष 2019-21 की अवध‍ि के लिए संयुक्‍त अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट

9
31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट 7 (5 paras + 2 SSCAs)
कुल 16

30 नवंबर 2025 तक की स्‍थि‍त‍ि के अनुसार लोक लेखा समि‍त‍ि द्वारा जांच के लिए लंबित लेखापरीक्षा पैराग्राफ निम्‍नानुसार हैं:

निम्‍न पर लेखापरीक्षा रिपोर्ट रिपोर्ट वर् पैराग्राफों की संख्‍या जिन पर चर्चा की जानी ह
राज्‍य व‍ित्‍त मार्च 2020 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य व‍ित्‍त लेखापरीक्षा रिपोर्ट 21
मार्च 2021 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य व‍ित्‍त लेखापरीक्षा रिपोर्ट 25
मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य व‍ित्‍त लेखापरीक्षा रिपोर्ट 40
मार्च 2023 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य व‍ित्‍त लेखापरीक्षा रिपोर्ट 57
  मार्च 2024 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य व‍ित्‍त लेखापरीक्षा रिपोर्ट 36
कुल 179

लोक उपक्रम समिति द्वारा लेखापरीक्षा रिपोर्टों पर चर्चा की स्‍थि‍त‍ि

वर्ष 2015-16  से 2018-19 तक लेखापरीक्षा रिपोर्टों में समाविष्‍ट 45 पैराग्राफों में से  लोक उपक्रम समिति द्वारा 41 पैराग्राफों की चर्चा की गयी और शेष चार लेखापरीक्षा पैराएं चर्चा के लिए देय हैं ।

31 मार्च 2021 को समाप्‍त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2022 के लिए रिपोर्ट सं. 2)  विधान सभा के समक्ष 28 जून 2022 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में प्रकाशि‍त कृषि‍ विभाग के अंतर्गत सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधि‍त एक पैराग्राफ (पैरा 2.2)  लोक उपक्रम समिति द्वारा चर्चा के लिए लंबित है ।

31 मार्च 2021 को समाप्‍त वर्ष के लिए निष्‍पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2022 के लिए रिपोर्ट सं. 5)  विधान सभा के समक्ष 13/12/2022 को प्रस्‍तुत की गयी थी । रिपोर्ट में वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक की अवधि‍ को अंतविष्‍ट करने वाली ‘उज्‍ज्‍वल डिस्‍कॉम आश्‍वासन योजना से पहले और बाद में केरल स्‍टेट इलक्‍ट्रि‍सिटी बोर्ड लिमिटेड के न‍िष्‍पादन’ पर निष्‍पादन लेखापरीक्षा का परिणाम शामिल है । लोक उपक्रम समिति द्वारा इस रिपोर्ट की चर्चा की जानी है ।

वर्ष 2019-21 की अवध‍ि के लिए संयुक्‍त अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2022 के लिए रिपोर्ट सं. 8) विधान सभा के समक्ष 14 स‍ितंबर 2023 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधि‍त पांच पैराग्राफ  शामिल हैं ।  लोक उपक्रम समिति द्वारा इस रिपोर्ट की चर्चा की जानी है।

31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2023 के लिए रिपोर्ट सं. 3)  विधान सभा के समक्ष 15 फरवरी 2024 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधि‍त तीन पैराग्राफ  शामिल हैं जिनमें से एक पैराग्राफ लोक उपक्रम समिति द्वारा चर्चा के लिए लंबित है ।

31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की सामान्‍य प्रयोजन वित्‍तीय रिपोर्ट पर भारत के नि.मलेप की रिपोर्ट (वर्ष 2024 के लिए रिपोर्ट सं. 1)  विधान सभा के समक्ष 11 जूलाई 2024 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधि‍त दो पैराग्राफ  शामिल हैं  ।  लोक उपक्रम समिति द्वारा इस रिपोर्ट की चर्चा की गयी थी ।

31 मार्च 2022 को समाप्‍त वर्ष के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2024 के लिए रिपोर्ट सं. 2)  विधान सभा के समक्ष 11 जूलाई 2024 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में सा.क्षे.उपक्रमों से संबंधि‍त सात पैराग्राफ  शामिल हैं  जिनमें से छ: पैराग्राफ लोक उपक्रम समिति द्वारा चर्चा के लिए लंबित हैं ।

31 मार्च 2023 को समाप्‍त वर्ष के लिए राज्‍य सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों पर लेखापरीक्षा रिपोर्ट (वर्ष 2025 के लिए रिपोर्ट सं. 1)  विधान सभा के समक्ष 25 मार्च 2025 को प्रस्‍तुत की गयी थी । इस रिपोर्ट में छ: पैराग्राफ  शामिल हैं । लोक उपक्रम समिति द्वारा इस रिपोर्ट की चर्चा की जानी है ।

Back to Top