लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह– III स्‍कंध जो शाखा कार्यालय तृशूर में वरिष्‍ठ उप महालेखाकार/ए एम जी III के तहत कार्य करता है । इस स्कंध में पाचं विभाग हैं जिसके कार्यक्षेत्र में  समूह सं.10 के- पर्यावरण, वि‍ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा 11- मुख्‍यालय कार्यालय के लोक निर्माण, केंद्रीय तथा राज्‍य लेखापरीक्षा कार्यालयों के पुनर्गठन संबंधी दि. 09.03.2020 की कार्यालय अधि‍सूचना, 8 सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम तथा 12 स्‍वायत्‍त निकाय आते हैं । इस स्‍कंध द्वारा इन विभागों/ स्‍वायत्‍त निकायों/सा.क्षे.उपक्रमों के विभि‍न्‍न एककों की संव्‍यवहार लेखापरीक्षा/ अनुपालन लेखापरीक्षा आयोजित की जाती है, रिपोर्टों तैयार की जाती है और मसौदा पैराएं विकसित किए जाते हैं । इन विभागों से संबंधि‍त विनिर्दिष्‍ट विषयों पर निष्‍पादन / अनुपालन लेखापरीक्षा भी इस स्‍कंध द्वारा आयोजित की जा रही है और भारत के नि.म.ले.प. की लेखापरीक्षा रिपोर्ट में निष्‍कर्ष प्रकाशि‍त किए जाते हैं ।

Back to Top