1. कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन की रोकधाम पर शिकायत समिति

महिला कर्मचारियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनकी शिकायतों पर सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टी से कार्यस्थल में कामकाजी महिलाओं की शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से इस कार्यालय में कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन की रोकधाम पर एक शिकायत समिति का गठन किया गया है । इस समिति की अध्यक्षा श्रीमती यशोदा, व.उप मले (प्रशा. एवं एएमजी I ) है और निम्न सदस्य शामिल है :

श्रीमती शेबा पी एच, उ. म. ले. (एम जी-II) अध्यक्षा
श्रीमती लीलाकुमारी पी, सेवानिवृत्‍त प्राध्‍यापक, आईएमजी, तिरुवनंतपुरम बाहरी सदस्य
श्रीमती मरियम्मा मैथ्यू, अधि‍कारी कल्‍याण सदस्य
श्री कण्णन एस एस, वरिष्ठ लेखाापरीक्षा अधिकारी सदस्य
श्रीमती निशा राजेंद्रन, सहा.लेप.अधि‍कारी(C) सदस्य
श्रीमती श्रीदेवी वी वी, सहा.लेप.अधि‍कारी सदस्य
श्रीमती इंदु वी नायर, लेखापरीक्षक सदस्य
Back to Top