लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह -I
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह – I में 5 मुख्यालय अनुभाग और दो रिपोर्ट अनुभाग हैं । लेप.प्र.स.- I द्वारा 7 विभागों, वित्त विभाग, आयोजन एवं आर्थिक कार्य विभाग और कर विभाग/ राज्य माल एवं सेवा कर विभाग, स्टांप व पंजीकरण, राज्य लॉटरीज, राज्य उत्पाद शुल्क एवं कृषि आयकर की लेखापरीक्षा की जाती है । कर विभाग में राज्य माल एवं सेवा कर विभाग, स्टांप एवं पंजीकरण विभाग, राज्य लॉटरी और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग शामिल हैं । पांच स्वायत्त निकायें यानि कि ट्रेडर्स वेल्फयर बोर्ड, केरला डिवलेपमेंट एंड इन्नोवेशन स्ट्रेटजी कौंसिल, सेंटर फोर डिवलेपमेंट स्टडीज, केरला स्टेट रिमोट सेंसिंग एंड इनवयरमेंट सेंटर और इनवेस्टमेंट फंड बोर्ड (के आई एफ बी आई) भी इस स्कंध के लेखापरीक्षा कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं । सात सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों यानि कि केरला फिनानशियल कारपरेशन, दी ट्रावनकोर शुगर एंड केमिकेल्स लिमिटेड, केरला स्टेट फिनानशियल एंटरप्राइसेस लिमिटेड, केरला स्टेट बिवरेजस कारपरेशन लिमिटेड, मलबार डिस्टिलरीज लिमिटेड, केरला सोश्यल सेक्यूरिटी पेंशन लिमिटेड तथा विजन वर्कला इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट कारपरेशन लिमिटेड, के लेखाओं का प्रमाणीकरण भी यही आयोजित करता है ।