डॉ बिजु जेकब, आइ.ए.ए.एस

प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), केरल

डॉ बिजु जेकब ने प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II) के पद पर 03.05.2022 को कार्यभार ग्रहण किया । वे भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 1993 बैच के है । उन्होंने मेडिकल कॉलेज, कोट्टयम से एम बी बी एस डिग्री, कॉलेज ऑफ इंजिनीयरिंग से एमबीए और केरल विश्‍वविद्यालय से एलएलबी  किया है । वह एसीएल सर्टिफाइड डेटा एनालिस्ट भी हैं।

वे 02.04.2012 से 23.03.2015 तक महालेखाकार (आ.एवं रा.क्षे.लेप.), केरल थे और उन्होंने गुजरात और नागालैंड में भी महालेखाकार के रूप में सेवा की है । वह 2005 से लेकर 5 वर्षों के लिए रक्षा मंत्रालय, ओमान सल्तनत के साथ आंतरिक लेखापरीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे । प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), केरल के पदभार संभालने से पहले,  वह मुख्य नियंत्रक, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, थुम्बा के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थे । उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य,  जैसे कि  2001 में विश्व बैंक से सहायता प्राप्त गुजरात भूकंप राहत के लिए लेखापरीक्षक  और 2003 में बोत्सवाना (अफ्रीका) में महालेखापरीक्षक के लिए ट्रेनर के रूप में भी किए हैं ।

Back to Top