• कार्यालय में हिंदी के उत्थान हेतु कृतसंकल्पित प्रयास I
  • मुख्यालय, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग और अन्य स्थानों से प्राप्त पत्रों का ससमय निष्पादन I
  • हिंदी पखवाडा मनाने सम्बन्धी विविध कार्य जैसे प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का आयोजन करना I
  • वित्त एवं विनियोग लेखे से संबंधित अनुदानों का हिंदी अनुवाद कार्य I
  • कार्यालय आदेशों , अग्रेषण पत्रों , प्राधिकार पत्रों आदि का हिंदी अनुवाद कार्य I
  • हिंदी अनुभाग की साप्ताहिक ,अर्धसाप्ताहिक प्रतिवेदन एवं विवरणी डायरी तैयार कर प्रस्तुत करना I
  • विभिन्न अनुभागों से हिंदी के प्रगामी प्रयोग से सम्बंधित मासिक एवं त्रैमासिक रिपोर्टों को तैयार करना एवं उनका संकलन एवं समेकन कार्य I
  • हिंदी कार्यशाला का आयोजन करना I
  • राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन सम्बन्धी वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार करना I
  • विभागीय पत्रिका “ दिशा “ का प्रकाशन एवं विभिन्न अनुभागों, विभागों एवं अन्य राज्यों में अवस्थित महालेखाकार कार्यालयों में प्रेषण I
  • त्रैमासिक बैठकों  का आयोजन करना I
  • उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर आवंटित अन्य कार्य I