सरकारी कर्मचारी का वेतन वृद्धि वर्ष में 2 बार हो सकता है , मतलब 1 जनवरी या 1 जुलाई I. वेतन निर्धारण के समय अगले वेतन की तारीख वेतन पुर्जी पर अंकित होती है I सरकारी कर्मचारी के वतन वृद्धि जमा करने के समय नया वेतन पुर्जी नहीं जारी किया जाता है I वेतन पुर्जी पर अंकित वेतन वृद्धि के दिनांक के अनुसार कंट्रोलिंग अधिकारी/व्यय एवं व्यसन अधिकारी वेतन बिलों को तैयार करता है I यधपि , अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी संवर्ग हेतु वेतन वृद्धि वेतन पुर्जी इस कार्यालय से जारी किये जाते हैं I