अन्य प्रतिवेदन
CAS, नागपुर को यह सलाह देना चाहिए कि चाहे कोषागार/विभाग ,अन्य आन्तरिक समायोजन लेखे या महालेखाकार के लेखे में अंतरण प्रविष्टी के माध्यम से दर्शित होने वाले आँकड़ो को , महीने में एक बार महीने के लेखे के बंद होने से पहले समजोजन कर ले I संबंधित राज्य सरकारों के बीच आपसी सहमति से एवं बैंक से परामर्श लेकर तथापि बैंक के माध्यम से परिस्थितिजन्य सन्दर्भ में ज्यादा से ज्यादा अंतराल पर समायोजन के प्रभाव की व्यवस्था करनी चाहिए