वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन (VLC) का लेखा एवं हकदारी कार्यालयों में परिचय

वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन (VLC) को भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग में नवम्बर 1996 में प्राम्भ किया गया I 2005 तक,देश भर के सभी लेखा एवं हकदारी कार्यालय  कम्प्यूटराइजेड हो गए I

लेखापरीक्षा उद्देश्यों के लिए वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन

वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन (VLC) के स्थिरीकरण के साथ ,हम आँकड़ो का ज्यादा प्रभावी लेखापरीक्षा कर सकते हैं I

वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन (VLC) एप्लीकेशन

राज्य सरकार के लेखे के संकलन एवं उत्पत्ति के लिए वाउचर लेवल कम्प्यूटराइजेशन (VLC) एप्लीकेशन एक कस्टम निर्मित एप्लीकेशन है I VLC एप्लीकेशन को ओरेकल 11g एप्लीकेशन के साथ ओरेकल 11g डेटाबेस के साथ विकसित कर उपयोग किया जाता है I सर्वर रैड हैट लाइनिक्स (वर्जन 5.6) ऑपरेटिंग सिस्टम पे चल रहा है Iक्लाइंट मशीन एप्लीकेशन को मानक वेब ब्राउज़र जैसे –इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ( IE-7 या IE-8) के माध्यम से उपयोग करते हैं I