लेखे का समेकन
- लोक लेखे प्रमंडल एवं वन प्रमंडल के डाटा का मिलान
- अनुदान वार समेकन प्रपत्र
- बकाया DC बिल
- बकाया RBD विसंगतियां
- प्रतीक्षित UC ( कोषागार वार )
- प्रतीक्षित UC ( अनुदान वार )
- प्रतीक्षित DC बिल (अनुदान वार)
- ॠणी स्टेटमेंट की वस्तुस्तिथि
- कार्यालय वार मुख्य शीर्ष की सूची
- CCO/CO द्वारा यूनिट वार मिलान
- मिलान मामलों में DDO के लिए चेकलिस्ट
- व्यपगत
2019-20 से ऑनलाइन लेखे की मिलान की व्यवस्था अब इस कार्यालय में उपलब्ध है I
इस कार्यालय के पत्र संख्या टी एम –II,मिलान /2019-20/208, दिनांक 02/03/20, संख्या टी एम –II,मिलान /2019-20/209-240, दिनांक 02/03/20 एवं संख्या टी एम –II,मिलान /2019-20/244, दिनांक 18/03/20 के माध्यम से योजना–सह –वित्त विभाग, सभी प्रधान सचिव/विभिन्न विभागों के सचिव एवं झारखण्ड सरकार के कोषागार/उप-कोषागार अधिकारियों को क्रमशः ऑनलाइन मिलान की प्रक्रिया जारी किया गया है एवं उनसे अनुरोध किया गया है की राज्य सरकार के सभी निकासी एवं व्ययन अधिकारियों को 2019-20 के लेखे का मिलान ऑनलाइन करने का निर्देश करें I