महालेखाकार ( लेखा एवं हकदारी ) , झारखण्ड का वेबसाइट विश्व व्यापी वेब कंसोर्टियम ( W3C) वेब कंटेंट एक्सेसिबिलिटी के दिशानिर्देशों
(WCAG) 2.0 स्तर ए ए ( 2.0 level AA) का अनुपालन करती है। यह दृश्य हानि वाले दिव्यांग लोगों को सहायक तकनीकों का उपयोग करके वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम करेगा, जैसे कि स्क्रीन रीडर्स I वेबसाइट की जानकारी अलग-अलग स्क्रीन रीडर्स के माध्यम से सुलभ है।