रिज़र्व बैंक लेन-देन का लेखे

केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच लेखे का समायोजन

जब राज्य सरकार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के केन्द्रीय लेखा अनुभाग , नागपुर से क्लीयरेंस मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है कि उसके राज्य के शेष के खिलाफ समायोजन उसकी पुस्तक में उसके परामर्श या केंद्र सरकार के मंत्रालयों /विभागों या अन्य राज्य महालेखाकार के आधार पर किया जा चुका है I रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा समायोजित निवल डेबिट/क्रेडिट उसके राज्य के शेष के खिलाफ उसके राज्य खंड में क्रेडिट या डेबिट शीर्ष 8675 के अंतर्गत रिज़र्व बैंक में जमा रिज़र्व बैंक केंद्रीय लेखा कार्यालय में कॉण्ट्रा समायोजन सेवा के खिलाफ/ऋण /सम्बंधित शीर्ष या उचंत शीर्ष अंतिम निपटारे के लिए होना चाहिए I

मुख्य शीर्ष 8448 में रखे गए लेखे स्थानीय निधि जमा

  • 101 – जिला निधियाँ
  • 102 – नगरपालिका निधियाँ  
  • 103 – छावनी निधियाँ
  • 105 – राज्य परिवहन निगम की निधियाँ  
  • 107 – राज्य बिजली बोर्ड कार्यकारी निधियाँ
  • 108 – राज्य आवास बोर्ड निधियाँ
  • 109 – पंचायत निकाय निधियाँ
  • 110 – शिक्षा निधियाँ
  • 111 – चिकित्सा तथा धर्मार्थ निधियाँ
  • 114 –झारखण्ड क्षेत्र स्वायत परिषद् निधियाँ
  • 120 – अन्य निधियाँ