• कभी-कभी संस्वीकृति पत्र में, नियम एवं शर्तों की दर, ब्याज दर, आदि का उल्लेख नहीं किया जाता है।
  • वसूली के  विवरण का भी उल्लेख नहीं किया जाता है।
  • शीर्षवार पुनर्भुगतान का विवरण इस कार्यालय को प्रदान किया जाता है लेकिन ऋणीवार पुनर्भुगतान का विवरण प्रदान नहीं किया जाता है।(बिना उल्लेख के कोषागार से प्राप्त रसीद, अर्थात् ऋण स्वीकृति संख्या, ऋण की तिथि और वर्ष)
  • मंत्रालय एवं कार्यालय की पुनर्भुगतान अनुसूची (मूल और ब्याज) के आँकड़ों में मेल नहीं होता है।