श्री बाषा मोहम्मद बी, आईए व एएस

उप महालेखाकार (प्रशासन)

 

श्री बाषा मोहम्मद बी 2019 बैच के आईए व एएस अधिकारी हैं । वे केरल के पत्तनमतिट्टा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टयम, केरल से अंग्रेजी भाषा और साहित्य में स्नातक (बीए) किया है ।