ग्रुप अधिकारियों की विवरणिका
सुश्री अखिला बी एस, आईए व एएस
उप महालेखाकार (लेखा एवं वीएलसी)
सुश्री अखिला बी एस, भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईए व एएस) के 2023 बैच से संबंधित हैं । वे केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के वामनपुरम की रहने वाली हैं । उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से विकास अध्ययन में एकीकृत मास्टर डिग्री प्राप्त की है । राष्ट्रीय लेखापरीक्षा एवं लेखा अकादमी (एनएएए), शिमला में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, उन्होंने 23 जुलाई 2025 को इस कार्यालय में उप महालेखाकार (लेखा एवं वीएलसी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।