श्री एन दिनकरन, आईए व एएस

वरिष्ठ उप महालेखाकार (लेखा एवं वीएलसी)

श्री एन दिनकरन, आईए व एएस भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा, 2009 बैच के अधिकारी हैं ।  उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज, तिरुच्चिरापळ्ळी से भौतिकी में विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की है ।  उन्होंने वर्ष 1986 में दक्षिण रेल लेखापरीक्षा कार्यालय में अपने कैरियर की शुरुआत की । दक्षिण रेलवे लेखापरीक्षा में, उन्होंने कार्यशाला, स्टोर, स्थापना, यातायात, सघन निरीक्षण निर्माण व प्रभाग की लेखापरीक्षा में काम किया है । आईए व एएस संवर्ग में शामिल होने के बाद, उन्होंने निम्नलिखित क्षेत्रों में कार्य किया है: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, केंद्रीय व्यय, आयकर और वैज्ञानिक विभाग । वे गोल्डमैन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, यूएसए के ग्लोबल फेलो भी हैं । वे फरवरी 2023 में सूडान और इथियोपिया में खाद्य और कृषि संगठन के संयुक्त राष्ट्र लेखापरीक्षा के लिए                 गए थे । इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे प्रधान महालेखाकार (ले व ह), तमिलनाडु, चेन्नई के कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) का कार्य-भार संभाल रहे थे ।