श्री बिजू जोसफ

वरिष्ठ उप महालेखाकार (जीई)

 

श्री बिजू जोसेफ, भा.ले.प. व ले.से. के 2014 बैच के अधिकारी, ने जुलाई 2020 में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), केरल के कार्यालय में उप महालेखाकार (राजपत्रित हकदारी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।

वे तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी हैं और उन्होंने मार इवानियोस कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से वाणिज्य में स्नातकोत्तर किया है । उन्होंने अक्टूबर 1987 में अनुभाग अधिकारी (वाणिज्यिक) के रूप में भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग में अपने करियर की शुरुआत की । लेखापरीक्षा कार्यों में उनके अनुभव में तिरुवनंतपुरम, बेंगलूरु, नई दिल्ली और शिलांग में भा.ले.प. व ले.वि. के क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए लेखापरीक्षा कार्य शामिल हैं । लेखा एवं हकदारी कार्यों में उनके अनुभव में महाराष्ट्र राज्य में पेंशन और निधि कार्यों का पर्यवेक्षण और निगरानी शामिल हैं ।

उन्होंने लेखापरीक्षा टीम के सदस्य के रूप में वर्ष 2016 में संयुक्त राष्ट्र के लिए लेखापरीक्षा कार्य (अबिडज़ान, आइवरी कोस्ट और बामको, माली में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना संगठन की लेखापरीक्षा) किए हैं । उन्होंने समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण, कोच्चि और केरल सरकार की सतर्कता शाखा में लेखा अधिकारी के रूप में (प्रतिनियुक्ति पर) भी काम किया  है । तिरुवनंतपुरम में उनकी वर्तमान तैनाती से पहले, उन्होंने महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), महाराष्ट्र, नागपुर के कार्यालय में उप महालेखाकार (पेंशन और निधि) के रूप में कार्य किया ।