सुश्री हेमलता रविशंकर

उप महालेखाकार (जीई)

 

सुश्री हेमलता रविशंकर, आईएएएसने 30 दिसंबर 2024 को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), केरल के कार्यालय में उप महालेखाकार (राजपत्रित हकदारी) का कार्यभार संभाला । वे भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा के 2020 बैच से संबंधित हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में स्नातकोत्तर और कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर उपाधि प्राप्त की हैं । उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से आर एप्लीकेशन और डेटा एनेलिटिक्स में सर्टिफिकेशन किया है। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से पायथन और मशीन लर्निंग एल्गोरिथम में सर्टिफिकेशन किया । उन्होंने सीएजी की लेखापरीक्षा रिपोर्ट में योगदान दिया है क्योंकि उन्हें डेटा एनेलिटिक्स, जीआईएस प्रौद्योगिकी, यूएवी अनुप्रयोगों और सूचना प्रौद्योगिकी कौशल में व्यापक अनुभव है। डेनमार्क में "आईओएम का प्रमाणन ऑडिट" जनेवा और" यूएनओपीएस संगठन के एक यूएनओपीएस की सू.प्रौ.लेखापरीक्षा" में कुछ अंतरराष्ट्रीय लेखापरीक्षा की ।