निकासी

भविनिष्य निधि से निकासी ग्राहकों को सेवानिवृत्ति से पहले अलग-अलग कारणों से की जा सकती है। अनुमोदन अधिकारी को संतुष्टि होना चाहिए कि निकासी की परिस्थितियाँ सही हो और अग्रिम दी गयी राशि उसी उद्देश्य में उपयोग में लायी गयी हो।

संबंधित अधिकारी निकासी से छः माह के अंदर अनुमोदन अधिकारी को संतुष्ट करेगा की जिस उद्देश्य से राशि का निकासी की गयी थी उसी के लिए उपयोग किया गया अन्यथा पूरी निकासी की गयी राशि ब्याज के साथ लगभग एक बार में वसूली करने का उतरदायी होगा।

कोई भी निकासी की गयी राशि अधिकारी के उद्देश्य से अगर अधिक हो जाती है तो उसे अधिकारी को निधि में देय ब्याज के साथ जमा कर देना चाहिए।