हमारे बारे में
श्री श्रीराज अशोक, आईए एण्ड एएस
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन)
श्री श्रीराज अशोक, आई.ए. एंड ए.एस. (2012 बैच) ने प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), ओड़िशा के कार्यालय में दिनांक 12/02/2021 को वरिष्ठ उपमहालेखाकार (लेखा) के पद पर पदभार ग्रहण किया । इससे पहले, उन्होंने भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के लिए निर्देशक(सूचना प्रणाली) के रूप में कार्य किया। उन्हें बंगलौर, कोलकाता, शिमला और दिल्ली में सीएजी के कार्यालयों में लेखा और पात्रता कार्यों के क्षेत्र में समृद्ध और व्यापक अनुभव है। वह सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन (INTOSAI) के विभिन्न कार्य समूहों के सदस्य हैं। वह केरल के मूल निवासी हैं। उन्हें पढ़ाना पसंद है और वे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, केंद्रीय और राज्य स्तर के प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित फैकल्टी हैं।
आप उनसे उनकी ईमेल आईडी sreeraja@cag.gov.in या ट्विटर हैंडल @sri_89 के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
________________________________________________________________________________________________
सुश्री एस मनोनमनी, आईए एंड एएस
उप महालेखाकार (कार्य लेखा)
सुश्री एस मनोनमनी, आई.ए. एंड ए.एस. ने प्रधान कार्यालय के कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उड़ीसा, पुरी शाखा कार्यालय, पुरी में दिनांक 11.08.2022 को उप महालेखाकार (कार्य लेखा) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनकी योग्यता बी.कॉम, आईसीडब्ल्यूए इंटर है। उनकी अतिरिक्त योग्यता कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (इग्नू) और ओरेकल 8i (रेडियंट) हैं। उन्हें सिविल ऑडिट और स्वायत्त निकायों के ऑडिट का व्यापक अनुभव है। वह 2018 में यूनिसेफ सप्लाई डिवीजन, डेनमार्क के ऑडिट की टीम की सदस्य थीं।
________________________________________________________________________________________________
श्री संजय कुमार, आईए एण्ड एएस
उप महालेखाकार (निधि)
श्री संजय कुमार, आई.ए. एंड ए.एस. ने दिनांक 22.01.2024 के प्रभाव से कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), ओडिशा में उप महालेखाकार (निधि) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान में उनके पास उप महालेखाकार (पेंशन) का अतिरिक्त प्रभार भी है। उन्होंने विज्ञान में स्नातक, भौतिक विज्ञान ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की I उन्हें सिविल लेखा क्षेत्र में कार्य का अनुभव है। वह बिहार के निवासी हैं I सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी रुचि है।
________________________________________________________________________________________________
श्री विकाश कुमार, आईए एण्ड एएस
उप महालेखाकार (लेखा)
श्री विकास कुमार 2021 बैच के आई.ए. एंड ए.एस. अधिकारी हैं। उन्होंने दिनांक 22.01.2024 को इस कार्यालय में उप महालेखाकार, लेखा एवं वीएलसी के प्रभारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, उन्होंने वर्ष 1990 से 2004 के दौरान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), रांची के कार्यालय में और उसके बाद 31.01.2023 तक कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), बिहार, पटना में विभिन्न क्षमताओं/पदों में कार्य किया है। इस कार्यालय में कार्यग्रहण करने से पूर्व, उन्होंने दिनांक 01.02.2023 से 21.12.2023 तक अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में वित्त एवं मुख्य लेखा अधिकारी (प्रतिनियुक्ति पर) के रूप में कार्य किया। वह बिहार के मूल निवासी हैंI साहित्य के प्रति उनकी रुचि के फलस्वरूप उन्होंने कहानियों, कविताओं आदि का संग्रह "थपेड़े प्रारब्ध के" नामक पुस्तक प्रकाशित की है। उन्हें शतरंज खेलना और खेल-कूद(स्पोर्ट्स) देखना पसंद है।
आप उनसे उनकी ईमेल आईडी krvikash1@cag.gov.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।