राजकोष के कार्यो के बारे में राजकोष निरीक्षण के संबंध में राजकोष का निम्न मुख्य कार्य हैः-

  • लेखा संबंधी क्षेत्र।
  • पेंशन संबंधी क्षेत्र।
  • सुरक्षित कक्ष एवं सुऱक्षा व्यवस्था।
  • स्थापना एवं आकस्मिक प्रभार।
  • सामान्य भविष्य निधि।

आवश्यक निर्देश राजकोष अधिकारी के लिए किया जा रहा है कि वह सुनिश्चित करें कि निरीक्षण के दौरान आवश्यकता पड़ने वाली सभी दस्तावेज  तत्काल निरीक्षण के लिए उपलब्घ कराएं।

बकाया राजकोष निरीक्षण प्रतिवेदन

सभी निरीक्षण प्रतिवेदन, निरीक्षण पूरा होने के दिन से 10 दिन के भीतर प्रस्तुत किया जा रहा है।