पेंशन आदेश
पेंशन के वापसी मामले
प्रधान महालेखाकार वेबसाइट पर ‘Tracking your GPF/Pension’ टैब में पेंशनर सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या की सहायता से अपने पेंशन आवेदन पत्र (चाहे वापसी का हो या प्रक्रियागत हो) को ट्रैक कर सकता है।
जैसे ही पेंशनर का पेंशन आवेदन पत्र किसी कारण से वापस आता है इसकी सूचना उसे एसएमएस के माध्यम से भी दे दी जाती है।