संपर्क विवरण
ऑनलाइन हेल्पडेस्क
इस कार्यालय द्वारा ऑनलाइन हेल्पडेस्क तंत्र शुरू किया गया है, जिसके तहत कोषागार अधिकारी (टीओ) और आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) निम्नलिखित समर्पित ईमेल आईडी पर लिखकर प्रक्रिया संबंधी मामलों पर अपने प्रश्नों का उल्लेख कर सकते हैं:
helpdesk.mh1.ae@cag.gov.in
इस ईमेल पर प्राप्त ईमेल का जवाब समयबद्ध तरीके से दिया जाएगा, जैसा कि आवश्यक हो सकता है।