प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की गतिविधियों का निदेश, अनुवीक्षण एवं नियंत्रण करता है।

राज्य सरकार के लेखाकरण एवं हकदारी कार्यों के लिए प्रधान महालेखाकार (ले.व.ह.) उत्तरदायी है। दिनांक 01-02-2020 से कार्यालय में 03 भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा अधिकारी, 09 वरिष्ठ लेखा अधिकारी, 25 सहः लेखा अधिकारी, 01 हिंदी अधिकारी, 01 वरिष्ठ निजी सचिव प्रधान महालेखाकार (ले.व.ह), 01 पर्यवेक्षक, 01 व्यक्तिगत सहायक समेत कुल प्रभावी व्यक्ति स्थिति/ संख्याबल 259 हैं।