श्री केल्विन हैरिस खारशींग

प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)

श्री केल्विन हैरिस खारशींग भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.ले.व.ले.से.) के 1991 बैच से हैं। दिनांक 18 अगस्त 1967 को शिलांग में जन्मे, श्री खारशींग की शिक्षा-दीक्षा शिलांग में ही हुई। अक्टूबर 1992 में भारतीय लेखापरीक्षाएवं लेखा विभाग में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, आपने पूर्वोत्तरपर्वतीय विश्वविद्यालय (एन.ई.एच.यू) से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण की। सेवा के दौरानआपने क्वींसलैंड विश्वविद्यालय, ब्रिस्बेन सेव्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर उपाधि (एम.बी.ए. डिग्री) प्राप्त की। इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, श्री खारशींग ने भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (सी.ए.जी) के विभिन्न कार्यालयों के विविधपदों पर 18 वर्षों से अधिक की सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। आपने वर्ष 2004 से 5 वर्षों तक भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई), शिलांग में प्रतिनियुक्ति पर  महाप्रबंधक के रूप में तथा वर्ष 2016 से अगले 7 वर्षों तक उत्तर पूर्वी परिषद (एन.ई.सी), पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय, शिलांगमें प्रतिनियुक्ति पर योजना सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। श्री खारशींग महोदय ने दिनांक 24 जुलाई 2023 को प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) मेघालय, शिलांग का पद अलंकृत किया है।