श्री ल्हुनखोथांग हांगशींग (भा.ले. व ले.से.)

प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) मेघालय, शिलांग

 

भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (भा.ले. व ले.से.) के 1996 बैच के श्री ल्हुनखोथांग हांगशींग महोदय ने 10 अक्टूबर 2025 (पूर्वाह्न) से प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) मेघालय, शिलांग के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

 

आपने सेंट एंथोनी कॉलेज, शिलांग से वाणिज्य में स्नातक किया है तथा सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सिंगापुर के प्रतिष्ठित ली कुआन यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (एल.के.वाई.एस.पी.पी.) से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एम.पी.ए.) भी किया है। आपको सिविल तथा वाणिज्यिक लेखापरीक्षा में निरीक्षण कार्यों को संभालने का वृहत अनुभव है तथा आपने दक्षिण सूडान, ल्योन, जिनेवा, रोम और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों/ विभागों के साथ-साथ केन्या, तंजानिया, मॉरीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, म्यांमार, हांगकांग, वियतनाम, चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में भारतीय मिशनों से संबंधित लेखापरीक्षा कार्य किए हैं।

 

शिलांग, मेघालय में अपनी नियुक्ति से पूर्व, आपने आइजोल, मिजोरम में प्रधान महालेखाकार; नागपुर में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-II; भारतीय लेखापरीक्षा कार्यालय, भारतीय उच्चायोग, मलेशिया; कुआलालंपुर में प्रधान लेखा निदेशक; मेघालय में महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) तथा नई दिल्ली, बैंगलोर और इम्फाल में निदेशक/ वरिष्ठ उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया।