कल्याण स्कंध द्वारा महालेखाकार कार्यालय कर्मचारी मनोरंजन क्लब के कार्य का समर्थन किया जाता है । जहां तक केरला का संबंध है,  मुख्य कार्यालय के काफी बडे मनोरंजन क्लब के अतिरिक्त प्रत्येक शाखा कार्यालय में एक मनोरंजन क्लब कार्यरत है । अत: केरला कार्यालय में पांच क्लब हैं ।   

मनोरंजन क्लब के लिए चुनाव का आयोजन कल्याण स्कंध की देखरेख में किया जाता है जो महालेखाकार के आदेश प्राप्त करने के बाद चुनाव के आयोजन हेतु एक निर्वाचन अधि‍कारी को नियुक्त करता है ।

मनोरंजन क्लब के प्रबंधन समिति के लिए क्लब के सदस्यों के बीच में से महा सचिव, लाइब्ररी सचिव, कोषपाल तथा दो सदस्यों का चुनाव किया जाता है ।

लेखापरीक्षा-I कार्यालय के वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष होंगे । प्रबंधन समिति के लिए उपाध्यक्ष और दो सदस्यों का नामांकन महालेखाकार द्वारा किया जाता है जो कि महालेखाकार के कार्यालय, केरला के सभी मनोरंजन क्लबों का संरक्षक है । महालेखाकार (ले व ह) द्वारा लेखा एवं हकदारी कार्यालय के कर्मचारियों के बीच से प्रबंधन समिति के लिए दो सदस्यों को नामित किया  जाता है ।

प्रबंधन समिति की अवधि‍ दो वर्षों या ऐसी अवधि‍ के लिए है जो मनोरंजन क्लब के संरक्षक द्वारा विस्तृत की जाए  ।  

खेल प्रतियोगिताएं

भारत के नि.म.ले.प.  के कार्यालय द्वारा महालेखाकारों के कार्यालय, केरला को सौंपी गयी खेल प्रतियोगिताओं के संबंध में उनके सुचारू आयोजन हेतु प्रशासन से मिलकर स्थानीय प्रबंधन करने का दायित्व कल्याण अनुभाग का है । 

खेल एवं मनोरंजन कार्यकलाप

सदस्यों के बौद्ध‍िक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मनोरंजन क्लब में एक पुस्तकालय और एक वाचनालय है । लाइब्ररी एवं वाचनालय का प्रभारी लाइब्ररी सचिव है । वाचनालय में कई पत्रि‍काएं एवं समाचार पत्र खरीदे जाते हैं ।

खेलकूद गतिविधि‍यां स्पोर्ट्स क्लब की देखरेख में होती है जो कि मनोरंजन क्लब के अधीन है । स्पोर्ट्स क्लब के अधीन, भा.लेप.एवं ले.विभाग के अंतर्गत विभि‍न्न प्रकार के खेलों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभि‍न्न उप स्पोर्ट्स क्लब कार्यरत है ।

मुख्यालय के अधि‍कारियों के लिए संपर्क अधि‍कारी के रूप में कार्य करना

मुख्यालय के अधि‍कारियों के लिए केरला में उनके दौरे के समय संपर्क अधि‍कारी के रूप में कार्य करने तथा उनकी रहन-सहन की व्यवस्था करने का कार्य कल्याण स्कंध द्वारा संभाला जाता है

सहायता अनुदान के तहत नि‍धि‍यां

महालेखाकार के आदेशाधीन ‘सहायता अनुदान’ शीर्ष के तहत मुख्यालय (भारत के नि.म.ले.प.) द्वारा आबंटित निधि‍यों  के अनुवीक्षण एवं स्वीकृति कल्याण स्कंध के माध्यम से किए जाते हैं । 

कोई अन्य कार्य

महालेखाकार कार्यालय के कर्मचारियों के कल्याण के लिए सहायक या महालेखाकार द्वारा कल्याण अनुभाग को सौंपे गए कोई भी अन्य कार्य ।

Back to Top