हमारे बारे में
दिनेश हरिराम माटे, आई.ए एंड ए.एस
वरिष्ठ उपमहालेखाकार (प्रशासन एवं पेंशन)
श्री दिनेश हरिराम माटे 2012 बैच के IA&AS अधिकारी हैं| श्री दिनेश हरिराम माटे इस कार्यालय में 19 मई 2025 को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले श्री दिनेश हरिराम माटे प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-II), महाराष्ट्र, नागपुर के कार्यालय में पदस्थ थे | वर्तमान में इस कार्यालय के वरिष्ठ उपमहालेखाकार (प्रशासन एवं पेंशन) और वरिष्ठ उपमहालेखाकार (निधि) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।