अदिति शर्मा ,आई.ए.ए.एस
वरिष्ठ उप-महालेखाकार ( ए.एम.जी-I)
सुश्री अदिति शर्मा, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए. एवं ए.एस), 2010 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से रसायनशास्त्र (केमिस्ट्री) में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त किया। उन्हें रक्षा, केंद्रीय एवं राज्य सिविल ऑडिट के क्षेत्र में कार्यों का व्यापक अनुभव है। फरवरी, 2021 में इस कार्यालय से जुड़ने से पूर्व, उन्होंने विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, तमिलनाडु एवं दिल्ली एनसीआर में स्थित कार्यालयों में कार्यभार संभाला है। वर्तमान में आप वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशा./एएसजी-1) के पद पर पदस्थापित हैं एवं कृषि समूह जिसमें राज्य सरकार के विभाग और कृषि की इकाइयाँ शामिल हैं, खाद्य एवं आपूर्ति, मत्स्य, पशुपालन इत्यादि आपके अधिकार क्षेत्र में है।
श्री पवन कुमार कोंडा, आई.ए.ए.एस
वरिष्ठ उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-IV)
श्री पवन कुमार कोंडा, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए. एवं ए.एस), 2010 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने दर्शनशास्त्र में वाचस्पति (डॉक्टरेट) की उपाधि प्राप्त की है। वें अंग्रेजी, तेलुगु एवं हिंदी भाषा में काफी दक्ष (सहज) हैं। उन्हें रक्षा, केंद्रीय एवं सिविल ऑडिट के क्षेत्र में कार्यों का व्यापक अनुभव है। आपने इस कार्यालय में जून 2022 में कार्यभार ग्रहण किया है। इस कार्यालय से जुड़ने से पूर्व, आप कार्यालय, महानिदेशक लेखापरीक्षा, नौ सेना नई दिल्ली के इकाई कार्यालय विशाखापट्टनम में निदेशक के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में आप वरिष्ठ उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-IV) के पद पर पदस्थापित हैं।
श्री एस. सुरेश कुमार, आई.ए.ए.एस
उपमहालेखाकार (एएमजी-III)
श्री भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए. एवं ए.एस), 2020 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है एवं स्नातकोत्तर डिपलोमा तथा एमबीए (वित्त में विशेषज्ञता) भी किया है। वें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालयम, तमिल एवं कन्नड़ भाषा में काफी दक्ष (सहज) हैं। इस कार्यालय से जुड़ने से पूर्व, आप कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), केरल में उप महालेखाकार (एएमजी-III)/तदर्थ के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में आप उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-III) के पद पर पदस्थापित हैं।
श्री सतीश. एम, आई.ए.ए.एस
उपमहालेखाकार (एएमजी-II)
श्री भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए. एवं ए.एस), 2018 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने कृषिविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वें अंग्रेजी, तमिल एवं हिंदी भाषा में काफी दक्ष (सहज) हैं। उन्हें सिविल ऑडिट क्षेत्र में कार्यों का व्यापक अनुभव है। आपने इस कार्यालय में मई 2023 में कार्यभार ग्रहण किया है। इस कार्यालय से जुड़ने से पूर्व, आप कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-1), तमिलनाडु एवं चेन्नई में उप महालेखाकार (एएमजी-IV) के पद पर कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में आप उप-महालेखाकार (ए.एम.जी-II) के पद पर पदस्थापित हैं।