इतिहास

 

नवंबर 1985, में भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग का विभाजन लेखापरीक्षा और लेखा में किया गया था। परिणामस्वरूप, 1 नवंबर 1985 से पृथक लेखापरीक्षा कार्यालय अस्तित्व में आया।

लेखापरीक्षा कार्यालय का भी विभाजन निम्न दो कार्यालयों में किया गया था

  • महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रथम),  पश्चिम बंगाल
  • महालेखाकार (लेखापरीक्षा द्वितीय), पश्चिम बंगाल

तब से पुनः नामकरण करने/पुनर्गठन संबंधी घटनाओं के कालक्रम निम्नानुसार थे

 

दिनांक

 

कार्यालय-II

नवंबर 1985

 

 

महालेखाकार (लेखापरीक्षा द्वितीय), पश्चिम बंगाल

 

अप्रैल 2002

राज्य लेखापरीक्षा कार्यालयों का पुनः नामकरण

 

महालेखाकार (प्राप्तिनिर्माण एवं स्थानीय निकाय लेखापरीक्षा)पश्चिम बंगाल

(स्थानीय लेखापरीक्षा विभाग का स्थानांतरण कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा प्रथम) पश्चिम बंगाल से इस कार्यालय में हुआ था)

अप्रैल 2012

(क्षेत्रीय समानता- सामान्य, सामाजिक एवं आर्थिक के आधार पर राज्य लेखापरीक्षा कार्यालयों का पुनर्गठन)

 

महालेखाकार (आर्थिक एवं राजस्व क्षेत्र लेखापरीक्षा)पश्चिम बंगाल

 

अधिकार क्षेत्र की रूपरेखा:

विभागीय पदाधिकारियों, आर्थिक क्षेत्र विभागों के अंतर्गत स्वायत निकायों जैसे सार्वजनिक निर्माण, सिंचाई एवं जलमार्ग, पर्यावरण, वन, कृषि, परिवहन, विद्युत, सहकारिता, पशु संसाधन विकास इत्यादि (ई॰एस॰ए॰-I स्कन्ध)

आर्थिक क्षेत्र से संबन्धित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (ई॰एस॰ए॰-II स्कन्ध)

राज्य सरकार की सभी राजस्व प्राप्तियाँ (आर॰ए॰ स्कन्ध)

 

मई 2020

(राज्य लेखापरीक्षा कार्यालयों का क्लस्टर आधारित पुनर्गठन)

 

प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा द्वितीय), पश्चिम बंगाल

 

अधिकार क्षेत्र की रूपरेखा:

सभी राज्य सरकार के विभागों को उनके प्रयोजनमूलक समानता के आधार पर सोलह विभिन्न क्लस्टर्स के अंतर्गत समूहीकृत किए गए थे।  लेखापरीक्षा द्वितीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत निम्न नौ क्लस्टर्स हैं -

ऊर्जा एवं विद्युत

उद्योग एवं वाणिज्य

परिवहन

शहरी विकास

पर्यावरणविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

सार्वजनिक निर्माण

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार

संस्कृति एवं पर्यटन

सामान्य प्रशासन

स्थानीय लेखापरीक्षा विभाग के कार्य का विभाजन होने से शहरी स्थानीय निकायों एवं उपर्युक्त नौ क्लस्टर्स के अंतर्गत आने वाले अन्य स्थानीय निकायों का लेखा परीक्षण लेखापरीक्षा द्वितीय को स्थानांतरित हो गया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मई 2023

(कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), प. बं. एवं महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), पं.बं. के मध्य क्लस्टरों का पुनर्विभाजन)

 

मई, 2023 के दौरान क्लस्टर्स जिसमें राज्य सरकार के विभाग शामिल हैं, उनका  कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), प. बं. एवं महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), पं.बं. के मध्य क्लस्टरों का पुनर्विभाजन किया गया है एवं कार्यालय, महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), पं.बं. के लेखापरीक्षा अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत निम्न क्लस्टर शामिल हैं-

कृषि खाद्य एवं संबद्ध उद्योग (क्लस्टर सं.-5)

उद्योग एवं वाणिज्य (क्लस्टर – 8)

पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (क्लस्टर – 11)

सार्वजनिक निर्माण (क्लस्टर – 12)

जल संसाधन (क्लस्टर – 6)

संस्कृति एवं पर्यटन (क्लस्टर – 15)

ऊर्जा एवं शक्ति (क्लस्टर – 7)

परिवहन (क्लस्टर – 8)

सूचना प्रौद्यगिकी एवं संचार (क्लस्टर – 13)

 

पुनर्विभाजन के दौरान स्थानीय निकाय विभाग (शहरी विकास क्लस्टर) जो कि इससे पहले लेखापरीक्षा-II कार्यालय से जुड़ा हुआ था, को स्थानांतरित कर लेखापरीक्षा-I कार्याल से संबद्ध कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to Top