लेखापरीक्षा प्रतिवेदन पर अनुवर्ती कार्रवाई

लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-II 

जारी किये गये निरीक्षण प्रतिवेदन के प्रत्युत्तर लेखापरीक्षित इकाईयों एवं पश्चिम बंगाल सरकार से प्रतीक्षित हैं। संबंधित लेखापरीक्षित इकाईयों एवं पश्चिम बंगाल सरकार के संबंधित मूल विभागों से उनके प्रत्युत्तर हेतु यह कार्यालय निरंतर संपर्क में है।

 

इस कार्यालय द्वारा प्रकाशित लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों पर अनुवर्ती कार्रवाई से संबंधित कार्य रिपोर्ट अनुभाग द्वारा सम्पन्न किया जाता है। एएमजी-II के तहत लेखापरीक्षित संस्थाओं से संबंधित किसी प्रतिवेदन पर जब भी रिपोर्ट अनुभाग द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई की आवश्यकता होती है और तदनुसार इसकी सूचना एएमजी-II को दी जाती है, इस स्कंध द्वारा तदनुकूल उक्त कार्य को किया जाता है।

जनवरी 2021 में एएमजी-II स्कंध का गठन होने तक, रिपोर्ट अनुभाग द्वारा ऐसी किसी अनुवर्ती कार्रवाई की सिफारिश 30 जून 2021 तक नहीं की गयी है।

 

Back to Top