प्रकाशन और रिपोर्ट
लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-III
लेखापरीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात्, लेखापरीक्षित इकाईयों को निरीक्षण प्रतिवेदन (आईआर) के रूप में लेखापरीक्षा निष्कर्ष अग्रेषित किये जाते हैं। संभाव्यता वाले प्रमुख निष्कर्षों (भाग-II-ए पैरा) को तथ्य विवरण (एसओएफ) के रूप में विभागाध्यक्षों को अग्रेषित किया जाता है। विभागाध्यक्ष से एसओएफ से संबंधित जवाब प्राप्त होने पर, इन्हें संभाव्य ड्राफ्ट पैरा (पीडीपी) के बतौर क्रियान्वित किया जाता है एवं तत्पश्चात् लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में ड्राफ्ट पैरा (डीपी) के रूप में समाहित किया जाता है।
लेखापरीक्षा का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कई प्रक्रियाएं हैं, यथा ब्रॉड शीट उत्तर, लेखापरीक्षा समिति की बैठकें, द्विपक्षीय बैठकें, लंबित आईआर/पैरा की अर्धवार्षिक रिपोर्ट, आदि।
लेखापरीक्षा प्रतिवेदन की ड्राफ्ट पैरा के मामले में, चयनित पैराओं पर लोक लेखा समिति में चर्चा की जाती है तथा सिफारिशें/की गयी कार्रवाई के नोट लो.ले.स. की चर्चा के आधार पर इस ओर अग्रेषित किए जाते हैं।