लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-II
प्रस्तावना
भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के क्लस्टर-वार पुनर्गठन के परिणामस्वरूप लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-II (एएमजी-II) अस्तित्व में आया और 01 जनवरी 2021 से कार्य करना शरू किया। इस समूह को पश्चिम बंगाल सरका के अधीन निम्नलिखित विभागों के संबंध में अनुपालन लेखापरीक्षा, वित्तीय लेखापरीक्षा, निष्पादन लेखापरीक्षा और विषयगत लेखापरीक्षा की जांच एवं संचालन करने का काम सौंपा गया है:-
क्र. सं. विभागों के नाम
- पर्यावरण
- विज्ञान व तकनीकी तथा जैव प्रौद्योगिकी
- वन
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं कपड़ा उद्योग
- सार्वजनिक
- उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम
एएमजी-II भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के एक उप-महालेखाकार के प्रभार में होता है तथा महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II) पश्चिम बंगाल की देखरेख में कार्य करता है।
विंग में शामिल है:
- दो मुख्यालय अनुभाग (जिनमें से समन्वय अनुभाग के रूप में कार्य करता है), सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, 5वीं मंजिल, डी.एफ. ब्लॉक, साल्टलेक, कोलकाता-700064 में स्थित है।
- लेखापरीक्षा परिधिगत दलों (पीएपी) पश्चिम बंगाल राज्य में शीर्ष इकाइयों, लेखापरीक्षा इकाइयों, तथा कार्यान्वयन इकाइयों का दौरा कर स्थानीय लेखापरीक्षा करती है।