कोषागार राज्य सरकार के राजस्व की प्राप्ति एवं भुगतान पर नियन्त्रण रखने के साथ - साथ शासकीय लेखा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है I कोषागार निकासी एवं संवितरण अधिकारी एवं वित् विभाग के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य करता है I कोषागार मासिक लेखो की तैयारी एवं शुद्धता के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होते है I