श्री एच के धर्मदर्शी, आईएएएस

प्रधान महालेखाकार

     श्री एच के धर्मदर्शी, आईएएएस ने 20/12/2024 को प्रधान महालेखाकार के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। वह B.E., C.R.I.S.C., C.I.S.A. हैं और IAAS (1993 वर्ष) बैच के हैं। उन्होंने इससे पहले अक्टूबर 2022 से अगस्त 2024 तक प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), त्रिपुरा, अगरतला के रूप में कार्य किया है। उनके पास गुजरात के इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ लोकल गवर्नेंस (आईसीएएल) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है।