हमारे बारें में
श्री आर. के. सोलंकी
महालेखाकार
श्री आर. के. सोलंकी, आई.ए.ए.एस ने महालेखाकार के रूप में दिनांक 16-01-2023 को कार्यभार ग्रहण किया। वे वाणिज्यिक स्नातक हैं और भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई.ए. एंड ए.एस) वर्ष (2006) बैच के हैं। उन्होंने पूर्व में जनवरी, 2022 से जनवरी, 2023 तक महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-II, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के रूप में कार्य किया है। इससे पूर्व वे जुलाई, 2020 से दिसंबर, 2021 तक कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, पश्चिम रेलवे, मुंबई, शाखा अहमदाबाद में निदेशक थे।