सा. भ. नि. सूचना
- निधि से जुडने के लिए पात्रता
- सा. भ. नि. अंशदान
- अंतिम संवरण
- लेखों की वार्षिक विवरणी
- सा. भ. नि. के अंतिम भुगतान निपटान की स्थिति
- अंतिम भुगतान पत्र का प्रेषण
- लेजर कार्ड
- मिसिंग क्रेडिट का समायोजन
- भविष्य निधि बैलेंस
- फुल वांट / पार्ट वांट / अन-पोस्टेड मदों का प्रतिवेदन
- अभिदाता और आहरण एवं संवितरण अधिकारी के लिए सूचना
- सी ए जी शिकायत प्रकरणों की स्थिति
- प्रतिपुष्टि/शिकायत
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
अभिदाता के लिए सूचना
कोई भी जानकारी के लिए अंशदाता निम्न दर्शित पते पर लिख सकते है।
कार्यालय महालेखाकार (ले. एवं हक़) गुजरात,
रेस कोर्स रोड, राजकोट – 360 001
मेल का पता: agaegujarat@cag.gov.in
मोबाइल सेवा के लिए निम्न दर्शित लिंक पर रजिस्ट्रेशन करे – http://egpf.cag.gov.in
निम्न दर्शित लिंक पर आप अपने विनंती / शिकायत / फीडबेक दर्ज करा सकते है –
http://cagofindia.delhi.nic.in/cmis/main.asp
डीडीओ निम्न दर्शित बाबते सुनिश्चित करे-
- सीरीज के साथ दिया हुआ नाम और सा.भ.नि. खाता नंबर सही है या नहीं
- सा.भ.नि. शेड्यूल के टोटल सही है या नहीं
- वेतन बिल मे दर्शित राशि सा.भ.नि. शेड्यूल की राशि के साथ मेल खाती है की नहीं
- सा.भ.नि. की कटौती सही हेड मे दर्ज की गयी है या नहीं (OT class IV, Class-IV, Divisional Accountant , AIS)