सा. भ. नि.
कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हकदारी) राज्य सरकार के कर्मचारियों (वर्ग-IV के अलावा) के सामान्य भविष्य निधि खातों का प्रबंध करता है। वर्ग-IV के कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खातों खातों का रख-रखाव स्वयं राज्यों द्वारा उनके पेंशन एवं भविष्य निधि निदेशालय (डीपीपीएफ़) के माध्यम से किया जाता है। 31 जनवरी 2020 तक सामान्य भविष्य निधि के 65257 अभिदाता हैं गुजरात संवर्ग की अखिल भारतीय सेवाओं के सामान्य भविष्य निधि खातों के अलावा प्रभागीय लेखाकार संवर्ग का प्रबंध भी हमारे द्वारा किया जाता है।