महालेखाकार कार्यालय कर्मचारी मनोरंजन क्लब

महालेखाकार कार्यालय कर्मचारी मनोरंजन क्लब प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा I), केरला के संरक्षण के अधीन कार्यरत है । मुख्य कार्यालय, तिरुवनंतपुरम में कार्यरत एक क्लब के अलावा प्रत्येक शाखा कार्यालय में पृथक मनोरंजन क्लब है । इस प्रकार कल्याण विंग के अधीन कुल पांच मनोरंजन क्लब कार्य कर रहे हैं । मनोरंजन क्लब के चुनाव कल्याण विंग के पर्यवेक्षण में आयोजित किये जाते हैं । महासचिव, लाइब्रेरी सचिव, कोषाध्यक्ष  और मनोरंजन क्लब की प्रबंध समिति हेतु दो सदस्यों का चुनाव क्लब के सदस्यों में से किया जाता है । मनोरंजन क्लब के अध्यक्ष मुख्य कार्यालय और प्रत्येक संबंधित शाखा कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार ( प्रशासन) होते हैं । सभी क्लबों के लिए उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक प्रबंध समिति के लिए दो सदस्य महालेखाकार (लेखापरीक्षा I) द्वारा नामित किये जाते हैं । सभी क्लबों के लिए लेखा व हक़दारी कार्यालय के कर्मचारियों में से प्रत्येक प्रबंध समिति के लिए दो सदस्यों का नामांकन प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक़दारी) करते है ।

खेल-कूद प्रतियोगिताएं

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के कार्यालय द्वारा प्रधान महालेखाकार, केरला के कार्यालय को सौंपी गई खेल-कूद प्रतियोगिताओं के सुगम आयोजन की व्यवस्था कल्याण विंग द्वारा की जाती है । खेल-कूद गतिविधियाँ खेल-कूद क्लब , जो मनोरंजन क्लब के अधीन है, द्वारा की जाती हैं ।भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के अंतर्गत विविध खेल-कूद गतिविधियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खेल-कूद क्लब के अंतर्गत विविध उप खेल-कूद क्लब कार्यरत हैं । प्रधान महालेखाकार की विविध खेल-कूद टीमें ,भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग प्रतियोगिताएं, सिविल सेवा प्रतियोगिताएं, तथा अन्य राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं ।

पुस्तकालय एवं वाचनालय

पुस्तकालय एवं वाचनालय कर्मचारियों की बौद्धिक एवं मनोरंजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं ।

पुस्तकालय में पुस्तकों का विशाल भंडार है एवं बड़ी संख्या में पत्रिकाएं व समाचार-पत्र आते हैं ।

South_Zone_IAAD_Cricket_2019 South Zone IAAD and State Championship Winners with AG
South_Zone_IAAD_Badminton_2018 Inauguration_of_Renovated_Badminton court
Back to Top