उप महालेखाकार ( ए एम जी II) समूह के प्रभारी हैं । इस समूह द्वारा निम्नलिखित दस विभागों के प्रशासकीय नियंत्रण के अधीन आने वाली विभागीय इकाईयों और स्वायत्त निकायों की अनुपालन एवं निष्पादन लेखापरीक्षा आयोजित की जाती है :

  • उच्च शिक्षा
  • सामान्य शिक्षा
  • विधि
  • गृह
  • सतर्कता
  • जल संसाधन
  • तटीय नौपरिवहन और अंतर्देशीय नौचालन
  • श्रम एवं कौशल
  • खेलकूद एवं युवा मामले
  • केरल लोक सेवा आयोग (संवैधानिक निकाय)

            इस स्कंध द्वारा कुछ सरकारी कंपनियों, सांविधिक निगम, विभागीय वाणिज्यिक उपक्रम और  स्वायत्त निकायों (डी पी सी अधिनियम की धारा 19 और 20 के अंतर्गत) की वित्तीय साक्ष्यांकन लेखापरीक्षा भी की जाती है । यह बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं और राज्य/केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं का प्रमाणन भी करता है ।

Back to Top