सुश्री अनिम चेरियान, भा ले प ले से
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा I), केरल
सुश्री अनिम चेरियान ने 1 जनवरी 2021 को प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा I), केरल के पद पर पदभार ग्रहण किया । वे भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा के 1996 बैच से हैं । उन्हें आयकर, सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क / जीएसटी, रेलवे और डाक और टेलीग्राफ सहित राज्य और केंद्र सरकार के विभागों की लेखापरीक्षा का बृहद अनुभव है । उन्होंने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के कार्यालय में प्रधान निदेशक के रूप में कार्य करने के अलावा तमिलनाडु और केरल के कार्यालयों में भी सेवाएं दी हैं । उनको सुपुर्द अंतरराष्ट्रीय कार्यों में वियतनाम में खाद्य और कृषि संगठन, मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त, कोलंबिया, नेपाल और न्यूजीलैंड के दूतावास की लेखापरीक्षा और ब्रसेल्स और हेग में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन की लेखापरीक्षा शामिल हैं ।