उप महालेखाकार (ए एम जी I) समूह के प्रभारी हैं । समूह द्वारा वार्षिक लेखापरीक्षा योजना के आधार पर वित्त/अनुपालन/निष्पादन लेखापरीक्षाएं की जा रहीं हैं । केरल राज्य में राज्य राजकोष से स्थानीय स्व. शा. सं. के लिए पर्याप्त निधियों को सौंपे जाने के कारण डीपीसी अध‍िनियम की धारा 14 के अंतर्गत स्थानीय स्वशासन विभाग के अंतर्गत आने वाले, सभी स्थानीय स्वशासन संस्थाओं (स्था. स्व. सं.) जिनमें शहरी स्थानीय निकाय (नगर पालिकाएं एवं नगर निगम) एवं पंचायती राज संस्थाएं (ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत एवं ज़‍िला पंचायत) सम्मिलित हैं, की लेखापरीक्षा की जाती है । लेखापरीक्षा किए गए अन्य विभाग हैं :

  • कृषि विकास एवं कृषक कल्याण
  • मात्स्यिकी
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
  • आवासन
  • सहकारिता
Back to Top