श्री उत्तम चंद , निदेशक
14 सितंबर 2021 से अभी तक
जन्म तिथि 06-04-1971
श्री उत्तम चंद ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय, असम से वाणिज्य (अकाउंटेंसी) में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने 2016 में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में प्रवेश किया। कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) नागालैंड, कोहिमा के उप महालेखाकार के पद से कार्यमुक्त होने के बाद श्री चंद ने दिनांक 14.09.2021 को उप निदेशक (प्रशासन) के रूप में इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्री उत्तम चंद ने दिनांक 01.01.2024 को निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।