Store Audit
भण्डार खातों का लेखापरीक्षा स्थायी आदेशा की नियमावली (लेखापरीक्षा) में प्रतिपादित सामान्य सिद्धांतों, भंडार विभाग के लिए भारतीय रेलवे संहिता में निहित नियमों और समय-समय पर उप महालेखापरीक्षक द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गुप्त ज्ञापन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाता है ।
मुख्यालय में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रवंधक और मंडलों सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में सभी उप सामग्री प्रवंधक/ मंडल सामग्री प्रवंधक/सहायक मंडल सामग्री प्रवंधक ।