वर्तमान में, 53 प्रभागों की समग्र संख्या के विभिन्न प्रभागों में 15 कर्मचारी/अधिकारी (जिनमें 4 नव नियुक्त प्रभागीय लेखाकार शामिल हैं) कार्यरत हैं, जहां प्रभागीय लेखाकार व प्रभागीय लेखा अधिकारी के संवर्ग की संस्वीकृत कार्मिक संख्या 52 है।