कर्मचारियों के कल्याण के उपाय
- तीनों लेखा परीक्षा कार्यालयों के जरूरतमंद स्टॉफ सदस्यों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करता है।
- नए सीजीएचएस कार्ड के लिए स्टाफ के सदस्यों/पेंशनरों के आवेदन अग्रेषित करना।
- मृतक कर्मचारियों के परिवार के लिए परोपकारी निधि और एसडीआरएफ से सहायता।
- प्रशासन को भेजने से पहले अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन में दिए गए विवरण और तथ्यों का तथ्यात्मक सत्यापन।
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक, अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण लेखापरीक्षा एवं सतत विकास केन्द्र (आईसीईडी), अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रणाली एवं लेखापरीक्षा केन्द्र (आईसीसा) के प्रतिभागियों तथा भा.ले.प.एवं ले. सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों एवं उच्च गणमान्य व्यक्तियों के दौरों के आयोजन में सहयोग करना।
पर्यावरण अनुकूल उपाय
- बरसात के बाद महालेखाकार कॉलोनी में उग आई झाड़ियों की सफाई की व्यवस्था करना।
- कॉलोनी के निवासियों के लिए सुरक्षा और सफाई व्यवस्था की निगरानी करना।