कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I), राजस्थान

राज्य के दुर्लभ संसाधनों के बेहतर प्रबंधन हेतु राज्य सरकार के सिविल विभागों, राज्य स्वायत्त निकायों, सरकारी कंपनियों, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के संचालन एवं उनकी कार्यप्रणाली में प्रभावशीलता, दक्षता और मितव्ययता को बेहतर बनाने और कार्यकारी से लागू करवाने के लिए अनुपालन लेखापरीक्षा, वित्तीय साक्ष्यांकन और निष्पादन लेखापरीक्षा करते हैं ।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा प्रतिवेदन तैयार करते हैं।

राजस्थान सरकार के वित्तीय एवं विनियोग लेखे और बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लेखों को प्रमाणित करते हैं।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (राजस्थान सरकार) के वित्त लेखापरीक्षा प्रतिवेदन, राज्य लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (सा.एवं सा.क्षे.) और राज्य लेखापरीक्षा प्रतिवेदन (स्थानीय निकाय) में शामिल पैराओं/समीक्षाओं के परीक्षण में राज्य विधान सभा की लोक लेखा समिति एवं स्थानीय निकायों की समिति की सहायता करते हैं।

Back to Top